वाराणसी. मणिकर्णिका घाट में निर्माण कार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वहां के मंदिरों की प्राचीन मूर्ति टूटने का दावा किया जा रहा है. जिसे लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता अजय राय का कहना है कि देवी अहिल्याबाई होलकर की धरोहर मणिकर्णिका घाट को तोड़ा जा रहा है. वहीं देवी अहिल्याबाई होलकर ट्रस्ट भी इस विकास कार्य से नाराज है. उन्का आरोप है कि बिना किसी सूचना के ऐतिहासिक धरोहर को तोड़ा जा रहा है. कई प्राचीन मूर्तियां मलबे में दब रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, हमारी काशी में भाजपा सरकार “रिनोवेशन” के नाम पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी (1771) की ऐतिहासिक धरोहर मणिकर्णिका घाट को तोड़ रही है. यह विकास नहीं, काशी की आत्मा और सनातन संस्कृति पर सीधा हमला है.’

इसे भी पढ़ें : मणिकर्णिका घाट ध्वस्तीकरणः देवी अहिल्याबाई होलकर ट्रस्ट नाराज, बिना सूचना ऐतिहासिक हिस्सों को तोड़ने का आरोप, प्राचीन मूर्तियां मलबे में दबी, जांच की मांग

अजय ने आगे लिखा कि ‘मणिकर्णिका घाट हो या वाराणसी की दालमंडी—भाजपा सरकार बनारस की विरासत, पहचान और इतिहास को मिटाने पर आमादा है। भाजपा सरकार तत्काल मणिकर्णिका घाट और दालमंडी परियोजना को बंद करे और बनारस में चल रहे उन सभी प्रोजेक्ट्स को भी तुरंत रोके, जो काशी की विरासत, मंदिरों और ऐतिहासिक स्वरूप को नुकसान पहुँचा रहे हैं.’

‘भाजपा और उनके “गुजरात मॉडल” के अफसर जान लें—अगर काशी की धरोहर से खिलवाड़ नहीं रुका तो बनारस की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसा उग्र, व्यापक और निर्णायक जनआंदोलन खड़ा करेंगे कि उसे कोई भी प्रशासन संभाल नहीं पाएगा। हम पहले भी सड़क से लेकर सदन तक लड़े हैं और अब भी सड़क से लेकर लोकसभा, विधानसभा और हर छोटे-बड़े मंच तक आवाज़ उठाएँगे। काशी डरेगी नहीं। काशी झुकेगी नहीं.’