रायपुर। गत दिनों नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की गुप्त बैठक हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के ज्यादातर प्रस्तावों पर सहमति बन गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी शामिल थे. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के ज्यादातर प्रस्तावों पर सहमति बन गई है। जिसके अनुसार अब टिकटों के लिए बायोडाटा कल्चर खत्म किया जाएगा. इसके बदले अब आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रियता के आधार पर टिकट दिए जाएंगे. सबसे अहम बात यह कि अब टिकट वितरण के लिए होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नई दिल्ली की बजाय प्रदेश में ही होगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी इन प्रस्तावों को हरि झंडी दे चुके हैं। बैठक का सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह है कि अब वरिष्ठ नेताअों को टिकट नहीं दिए जाएंगे. उन्हें चुनाव लड़ने की बजाय चुनाव जितवाने पर फोकस करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके अलावा उत्तरप्रदेश चुनाव में हार से सबक लेते हुए भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.