शब्बीर अहमद, भोपाल/ परवेज खान, शिवपुरी। एक तरफ भाजपा विजयपुर में हार की वजह तलाशने में जुटी है। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान और उस पर भाजपा विधायक के तीखे जवाब ने विपक्ष को एक नया मुद्दा दे दिया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सिंधिया के विजयपुर में प्रचार न करने की वजह बताते हुए कहा कि दल बदल के दौरान रावत उनके साथ भाजपा में नहीं आए थे। जिसकी वजह से मंत्री ने उनके समर्थन में प्रचार नहीं किया। वहीं, शिवपुरी में सिंधिया ने इसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “मुझे जो कहना था कह दिया।”
‘कांग्रेस से गए लोग पुराने कार्यकर्ताओं का छीन रहे हक’
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, “एमपी बीजेपी में अब आपसी कलह हो गई है शुरू। अब मध्य प्रदेश में दो बीजेपी है। एक जो बीजेपी के मूल कार्यकर्ता हैं और दूसरे जो कांग्रेस से गए हैं। कांग्रेस से गए लोग पुराने कार्यकर्ताओं का हक छीन रहे हैं। ऐसे में अब अंतर्कलह होना शुरू हो चुका है।
कांग्रेस ने सिंधिया के प्रचार में न जाने की बताई ये वजह
पीसी शर्मा ने यह भी कहा, “सिंधिया के विजयपुर न जाने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि रामनिवास रावत उनके साथ बीजेपी नहीं गए थे। बल्कि वह बाद में गए, इसलिए सिंधिया शायद वहां प्रचार करने नहीं गए।
पीसी शर्मा ने बीना में उपचुनाव कराने का दिया चैलेंज
पीसी शर्मा ने विजयपुर की हार को सरकार की हार बताया। उन्होंने कहा कि बुधनी में भी भाजपा की जमीन खो चुकी है। मैं चैलेंज करता हूं कि बीना में उपचुनाव करा लें, हार का सामना करना पड़ेगा।”
सिंधिया ने कहा, मुझे जो कहना था कह दिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव से दूरी बनाए रखने के सवाल पर एक बार फिर अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि “मुझे बुलाया जाता तो में जरूर जाता। मुझे जो कहना था कह दिया।” लेकिन जब उनसे सवाल किया गया कि आप स्टार प्रचारक हैं, आपको आमंत्रण की क्या जरूरत और उपचुनाव में पूरी सरकार के जुटे रहने के बाद भी मिली हार के क्या कारण रहे? इससे किनारा करते हुए वह आगे बढ़ गए। बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी आए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
‘आग्रह के बाद भी नहीं आए विजयपुर’
बता दें कि भोपाल दक्षिण पश्चिम से भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा था कि “ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संगठन महामंत्री ने उन्हें आमंत्रित भी किया था। लेकिन व्यस्तता का हवाला देते हुए वह विजयपुर नहीं आए। उनका नाम स्टार प्रचारकों की भी सूची में शामिल था। लेकिन कई बार आग्रह करने के बाद भी सिंधिया ने मना कर दिया।”
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था- “अगर मुझे कहा जाता तो जरूर जाता”
गौरतलब है कि ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव में मिली हार को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, “इस पर हमें चिंतन करना होगा। यह चिंता की बात है, पर मतों में भी बढ़ोतरी हुई है। अगर मुझे कहा जाता तो मैं जरूर जाता।” उनके बयान के बाद अब इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक