शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी सांसद केपी यादव (BJP MP KP Yadav) के ‘लेटर बम’ (letter bomb) से बीजेपी में गुटबाजी जमीनी धरातल पर उभरने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ( Congress spokesperson Avnish Bundela ) ने कहा कि सिंधिया के जाने के बाद भाजपा में गुटबाजी बढ़ गई है। नेताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) और अटल बिहारी वाजपेयी ( Atal Bihari Vajpayee) जी की पार्टी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) के सामने गिरवी रख दिया है।
अवनीश बुंदेला ने कहा कि भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता की अब कोई इज्जत नहीं है। भाजपा सत्ता के नशे में है। जिस सांसद ने सिंधिया को डेढ़ लाख वोटों से हराया अब उनको कोई पूछ नहीं रहा है। वहीं सिंधिया समर्थक नेताओं को बाल समर्थक बताया। अवनीश बुंदेला ने कहा कि सिंधिया समर्थक सिंधिया को मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने के लिए बच्चों जैसी हट करते हैं।
बता दें कि कभी लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को हराकर सुर्खियां बटोरने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव (Krishna Pal Singh Yadav) ने सिंधिया समर्थकों पर पार्टी का माहौल खराब कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को पत्र लिखकर बताया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक (Jyotiraditya Scindia Supporter) पार्टी का माहौल बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने सिंधिया समर्थक मंत्रियों पर गुटबाजी और भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक