राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस का ओरछा में होने वाला ट्रेनिंग कैंप स्थगित हो गया है। ओरछा में 7 से 9 जनवरी तक विधायकों की खास ट्रेनिंग होनी थी। ट्रेनिंग में कांग्रेस विधायकों को पार्टी से जुड़े रहने का पाठ पढ़ाया जाना था। कांग्रेस विधायकों के लगातार पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी के खास ट्रेनिंग ट्रेनिंग देने की योजना तैयार की थी। वहीं कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप को स्थगित करने के पीछे मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection in madhya pradesh) का तेजी से बढ़ना कारण बता रही है। 

इसे भी पढ़ेः VIDEO: Rewa MP जनार्दन मिश्रा ने पढ़ाया ‘भ्रष्टाचार’ का पाठ, बोले- 15 लाख रुपए तक Corruption करने में कोई बुराई नहीं, सरपंच बनने में ही 7 लाख रुपए हो जाते हैं खर्च

दरअसल कांग्रेस के एक-एक विधायक टूट कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी साल कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थित कई विधायकों के साथ कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके कारण कांग्रेस को मध्यप्रदेश की सत्ता से बेदखल होना पड़ा था। सिंधिया के जाने के बाद कई विधायक एक-एक कर पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं।

इसे भी पढ़ेः VIRAL AUDIO: पंचायत चुनाव निरस्त होने पर प्रत्याशी ने CM हेल्पलाइन में किया कॉल, मुआवजे की डिमांड और आत्महत्या करने करने दी धमकी

लगातार विधायकों के पार्टी से मोह भंग होने के कारण कांग्रेस ने 7 से 9 जनवरी तक ओरछा में  विधायकों की खास ट्रेनिंग रखी थी। कैंप में विधायकों के साथ जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की ट्रेनिंग होनी थी। कैंप में विधायकों को कांग्रेस की विचारधारा और पार्टी का इतिहास पढ़ाया जाना था। साथ ही पार्टी से जुड़े रहने के लिए विधायकों की खास ट्रेनिंग होनी थी। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण पार्टी ने फिलहाल कैंप को स्थगित कर दिया है।

इसे भी पढ़ेः भ्रष्टाचार के आरोपी सांसद डामोर को संगठन ने किया तलब, 600 करोड़ घोटाले के आरोप पर एफआईआर दर्ज, कार्यपालन यंत्री रहते किया था करोड़ों का गोलमाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus