वीरेंद्र, गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन हुआ. मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में वोट चोर, गद्दी छोड़ आमसभा हुई, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए और भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, वोट चोरी को लेकर हर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे, निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए. निर्वाचन आयोग का दोष नहीं, जिन लोगों ने उन्हें वहां बैठाया है उनका दोष है. शक होता है, दाल में कुछ काला है पर पूरी दाल ही काली है. सबको मिलकर इसके खिलाफ लड़ना होगा. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री मोदी को वोट चोर बताते हुए भाजपा को वोट चोरी करने वाली पार्टी कहा है.

सचिन पायलट ने कहा, देश में आजादी के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई, लोगों को वोट का अधिकार मिला, लेकिन उस व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है. देश के मुख्य निर्वाचन आयोग के चुनाव चीफ जस्टिस की जगह गृहमंत्री को बिठा दिया, जिससे निर्वाचन आयोग का मुखिया उनकी पसंद का बन गया. सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में डिलीट कर दिया जाता है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर निर्वाचन आयोग से सवाल पूछा तो जवाब बीजेपी के प्रवक्ता देते हैं, बीजेपी निर्वाचन आयोग का बचाव करती है. बिहार में लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए. राहुल गांधी ने आम लोगों के लिए बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाली. सता पक्ष के लोग उन्हें घुसपैठियों को बचाव की बात कह रहा, क्या बिहार का गरीब, आम आदमी घुसपैठिया है.

उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पौने दो साल की सरकार हो गई, अब तक रोजगार नहीं दी. स्कूल बंद कर दिए. भाजपा सरकार वादाखिलाफी कर रही. सवाल पूछो तो हिन्दू मुस्लिम करते हैं. ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल केवल कांग्रेस नेताओं और मीडिया को दबाने के लिए हो रहा है. आज ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा है. जो भी उनके खिलाफ बात करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

फर्जी वोटिंग हो रही, सबूत मिटाए जा रहे : चरणदास महंत

वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा, हमारे वोट को चुराकर नरेंद्र मोदी उधार का प्रधानमंत्री बने हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम होगा. प्रदेश में विधानसभा की वोटिंग हुई तो वोटों का प्रतिशत कुछ और था, रिजल्ट के समय कुछ और आया. फर्जी वोटिंग हो रही, सबूत मिटाए जा रहे, निर्वाचन आयोग भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहा. विपक्ष के नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है. कवासी लखमा और भूपेश बघेल के बेटे के साथ क्या व्यवहार हुआ. हम पूरे प्रदेश में ऐसा माहौल खड़ा करेंगे, जो नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतरने पर मजबूर कर देगी.

भूपेश बघेल ने कहा – वोट चोरी से गई हमारी सरकार

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, जब राहुल गांधी ने तथ्यात्मक रूप से बताया तब फर्जी वोटर्स का पता चला. हम सब अब तक ईवीएम को ही दोष दे रहे थे. वो राहुल गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगेगा. राहुल गांधी ने एटम बम फोड़ा है, जल्द फिर वोट चोरी के खिलाफ हाइड्रोजन बम फूटेगा. कहीं वह हाइड्रोजन बम बनारस में तो नहीं फूटने वाला है. अगर वहां फर्जीवाड़ा साबित हुआ तो पीएम मोदी का क्या होगा.

बघेल ने कहा, प्रदेश में खाद की कमी है, बिजली बिल बढ़ गया, स्कूल बंद कर दिया, कर्मचारियों के साथ बदसलूकी हो रही. प्रदेश की बीजेपी सरकार को कोई चिंता नहीं, क्योंकि उन्हें पता है कि वोट चोरी से सरकार बनती है, आपके वोट से नहीं. पीएम मोदी पेड़ कटवा रहे, रेल नहीं चल रही, रोजगार नहीं मिल रहा, लेकिन राहुल गांधी है, जो उन्हें बेनकाब कर रहे हैं. पीएम मोदी को झोला उठाकर जाना होगा. काम न होने से हमारी सरकार नहीं गई, वोट चोरी से हमारी सरकार गई है.

वोट चोरी कर बनी सरकार को हटाने प्रदेश की जनता आतुर : दीपक बैज

कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, एक तरफ बस्तर में बाढ़ पीड़ित है, डिप्टी सीएम तीजा पोरा तिहार मना रहे हैं. ये संवेदनहीन सरकार है, लोग दिन गिन रहे हैं, 3 साल बाकी है, इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे. वोट चोरी कर बनाई गई सरकार को हटाने प्रदेश की जनता आतुर है. आने वाले दिनों में रायगढ़ में बड़ा आंदोलन होगा. हम सबको मिलकर वोट चोरी की बात को लोगों तक पहुंचाना होगा. वोट चोर कौन है, पीएम मोदी हैं, वोट चोरी करने वाली पार्टी बीजेपी है.