राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच दलबदल का खेल जारी है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से नेताओं के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की खबरें आती रही है। इसी क्रम में छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस को फिर धीरे से जोर का झटका लगने वाला है।

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना (चुनमुन) बीजेपी में शामिल होंगे। उनके अलावा छिंदवाड़ा के नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर सूर्यवंशी, नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पंकज शुक्ला, दो नगर पालिक निगम के सभापति और दो पार्षद आज बीजेपी में शामिल होंगे। इसी तरह पूर्व मंत्री तेजीलाल सरयाम की बहू भगवती भी बीजेपी में शामिल होंगी। इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं कांग्रेस हाईकमान को भी नेताओं के दलबदल पर गहन चिंतन और मनन की आवश्यकता है। आखिर क्या कारण है कि कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

Loksabha election 2024: मोदी लहर में कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी, CM मोहन बोले- एमपी में क्लीन स्वीप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H