दिल्ली। अपने सख्त दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है क्योंकि पार्टी कु अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी का एक साल का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है।
नियमों के मुताबिक अगर कांग्रेस सोनिया का कार्यकाल बढ़ाना चाहती है तो इसे बढ़ाने के लिए जल्द ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पार्टी को करनी होगी और पार्टी को अपने फैसले से चुनाव आयोग को 10 अगस्त तक अवगत कराना होगा। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को जानकारी दी थी कि कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन के कारण नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है।
उधर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि अगर 10 अगस्त तक कांग्रेस नया अध्यक्ष नहीं चुनती है तो वह इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेगा। इस बारे में निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को नोटिस भेजकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव कराए जाने के संबंध में जानकारी मांगी है। दरअसल, पिछले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिलने के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।