राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की तफ्तार जहां एक ओर धीमी हो गई है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में तीन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां भी शुरु हो गई है. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी खासी तैयारी करती हुई नजर आ रही है. जिसको लेकर कांग्रेस संघ की तर्ज पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं कांग्रेस की तैयारियों पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवन की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें ः कोरोना “Lock” और कार्यक्रम “Unlock”.. BJP कर रही मेगा शो की तैयारी, ये होंगे आगामी प्रोग्राम, देखिए पूरी लिस्ट
बता दें कि कांग्रेस संघ का तिलिस्म और बीजेपी के मजबूत संघठन को टक्कर देने की तैयारी में है. जिसको लेकर बूथ-सेक्टर और मंडलम पुर्नजीवित करने कांग्रेस जुट गई है.
इसे भी पढ़ें ः पुलिस कर्मियों और अफसरों के लिए खुशखबरी, छुट्टी पर लगी रोक हटी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा सीट विधायकों की मृत्यु के बाद खाली हुई है. जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का 24 अप्रैल को जबकि पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर का 2 मई को कोरोना से निधन हो गया था. वहीं सतना जिले के रैगांव से विधायक और पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी का निधन हुआ है. इन तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके अलावा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खंडला लोकसभा सीट भी खाली हुई है.
इसे भी पढ़ें ः राइस मिलर्स की यह मांग पूरी, 34 लाख मीट्रिक टन धान मिलिंग का रास्ता साफ
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक