शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के खुरई में क्रेशर के कारण हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से 12 साल के बच्चे को अपना हाथ गंवाना पड़ गया। इस घटना के बाद कांग्रेस इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है। पीड़ित मानस और कांग्रेस का आरोप है कि यह अवैध क्रेशर पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार का है। बताया जा रहा है कि मानवाधिकार आयोग के 4 बार कहने के बावजूद पुलिस इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
मानस ने कहा- भूपेंद्र सिंह ने नहीं की मदद
माइस ने बताया कि “बीते 1 जनवरी को भागवत कथा चल रही थी। कथा में जल यात्रा समाप्त होने के बाद हम घर जा रहे थे। वहां क्रेशर अवैध रूप से चल रही थी। क्रेशर की गिट्टी पर चढ़ने के कारण हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस हादसे के बावजूद भूपेंद्र सिंह ने कोई मदद नहीं की।”
हेमंत कटारे ने लगाए गंभीर आरोप
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि हम इस मामले में हाईकोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा, “खुरई विधानसभा में भूपेंद्र सिंह और लखन सिंह द्वारा संचालित अवैध क्रेशरों की लापरवाही और निर्दयता का दुष्परिणाम यह हुआ कि 12 वर्षीय मासूम मानस शुक्ला को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा। यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित अपराध है, जो सत्ता के संरक्षण में फल-फूल रहा है।”
पीड़ित परिवार को नहीं मिला न्याय
उन्होंने आगे कहा, “सबसे शर्मनाक और चिंता का विषय यह है कि इस भीषण त्रासदी के बाद भी आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस प्रशासन ने अपनी संवेदनहीनता की सभी सीमाएं पार करते हुए दो महीनों तक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की। एक जनवरी को हुई इस घटना को पाँच महीने होने को आ गए हैं, लेकिन अब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल सका है।”
हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि उल्टा, भूपेंद्र सिंह और लखन सिंह जैसे प्रभावशाली लोगों द्वारा लगातार पीड़ित परिवार पर दबाव डाला जा रहा है। जो भी व्यक्ति उनके पक्ष में खड़ा होना चाहता है, उसे डराया-धमकाया जा रहा है। यह न सिर्फ अन्याय है, बल्कि लोकतंत्र, कानून का खुला अपमान है। सरकार और प्रशासन आंखें खोलें और तत्काल सख्त से सख्त कार्यवाही करें। दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाए और मासूम मानस शुक्ला को न्याय दिलाया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें