शब्बीर अहमद,भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि एमपी चुनाव में कांग्रेस (Congress) की धमाकेदार जीत होगी. 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लीड करेगी. बीजेपी (BJP) दिखाई नहीं देगी. राहुल ने कहा कि मैं गारंटी दे रहा हूं लिखकर रख लो.

दरअसल 3 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दूसरे फेज की यात्रा होगी. उससे पहले कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली (Delhi) में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया. राहुल ने कहा कि इस बार कांग्रेस (Congress) की एमपी में धमाकेदार जीत होगी.

नए साल के जश्न की तैयारी: विश्व हिंदू परिषद ने जताया विरोध, हिंदू सनातनी संस्कृति सभ्यता के खिलाफ बताया बड़ा षड्यंत्र, BJP ने किया स्वागत योग्य, कांग्रेस ने बोला हमला

इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर भी जवाब दिया. पीएम पद के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये भटकाने वाली बात है, इसमें मीडिया को रुचि है. इससे पहले मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा था कि राहुल गांधी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे.

सियासतः साल के आखिरी दिन कमलनाथ ने लगाई वादों की झड़ी, ट्विटर पर लिखा- सरकार बनने पर कांग्रेस खाली पदों पर भर्ती अभियान चलाएगी, विस चुनाव को लेकर पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण को बताया निराधार

राहुल गांधी ने नवमी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 2023 में कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी लिख कर ले लो. बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देगी. प्रचंड बहुमत के साथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. यह अंडरकरेंट मध्य प्रदेश के अंदर है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 12 दिन की ज्यादा भारत जोड़ो यात्रा निकली थी और मालवा निमाड़ होते हुए राजस्थान की तरफ गई थी. इन सबके बीच राहुल गांधी का 2022 के आखिरी दिन यह बयान देना बताता है कांग्रेस 2023 को लेकर पूरी तरीके से कमर कस चुकी है. राहुल की यात्रा कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात से गुजर चुकी है.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री को तीन साल की सजाः भ्रष्टाचार के 24 साल पुराने मामले में फैसला, 15 हजार जुर्माना भी लगाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus