रायुपर. विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान सबकी नजर इस बार राजनांदगांव विधानसभा पर टिकी रहेगी. क्योकि इस बार इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आमने सामने रहेंगे. जिसके बाद इस सीट को लेकर कांग्रेस में खलबली मच गई है. ऐसे में कांग्रेस ने इस सीट पर कोई भी बड़ा चेहरा न उतारने का फैसला लिया है.
कांग्रेस इस सीट पर स्थानीय कांग्रेस के सदस्य को टिकट देगी. यह निर्णय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर लिया गया है. इस बात की जानकारी प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान दी है. इस दौरान पुनिया का यह भी कहना है कि सीएम रमन सिंह और अजीत जोगी से हमे मतलब नहीं.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया इन दिनों छत्तीसगढ़ के प्रवास पर है. जहां वे जिला और विधानसभावार कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक ले रहे है. इसी कड़ी में राजनांदगांव के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक भी सर्किट हाउस में रखी गई है. जिसमें राजनांदगांव से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन के लिए रायशुमारी की जा रही है.
बैठक के पहले राजनांदगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस ने अपना रुख साफ कर दिया. पीएल पुनिया ने कहा कि् साल 2018 कें विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव से कांग्रेस कोई बड़ा और बाहरी चेहरा नहीं उतारेगी. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी स्थानीय होगा. पुनिया का यह भी कहना कि सीएम रमन सिंह और अजीत जोगी से हमे मतलब नहीं है.