पंजाब/नई दिल्ली। कांग्रेस ने ‘शक्ति’ APP के जरिए पार्टी के कार्यकतार्ओं से ‘पंजाब सीएम के चेहरे’ के बारे में जानकारी हासिल करने का फैसला लिया है. कांग्रेस अगले 3-4 दिनों में शक्ति एप्प के जरिए कार्यकतार्ओं द्वारा चुने गए पसंदीदा चेहरे को पंजाब का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह अपनी पंजाब यात्रा के दौरान जलंधर में एलान किया था कि पंजाब में कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी और पार्टी जल्द ही इसका ऐलान करेगी.

 

सिद्धू और सीएम चन्नी ने राहुल गांधी के सामने रखी थी मांग

कांग्रेस पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सीएम फेस के नाम का ऐलान करने की मांग की थी. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी यही इच्छा जताई थी. सूत्रों के मुताबिक, सीएम चन्नी के 100 दिन के काम को पार्टी ने चयन का आधार बनाया है. चन्नी के आक्रामक काम की वजह से कांग्रेस की स्थिति ठीक हुई है. इसके बाद से ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सीएम चेहरे को लेकर पंजाब में जंग तेज हो गई है. दोनों गुटों के नेता और कार्यकर्ता पार्टी हाईकमान के आगे उनका प्रस्ताव रखें, इसके लिए तेजी से लॉबिंग करनी शुरू कर दी है. हालांकि मुख्यमंत्री पद के चेहरे की इस रेस में फिलहाल चन्नी सिद्धू से आगे नजर आ रहे हैं.

Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस ने रायबरेली की विधायक अदिति सिंह के पति को पंजाब से नहीं दिया टिकट

 

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के लिए सबसे खास बात यह है कि वे इस बार दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे साफ है कि पार्टी चाहती है कि उनकों शत-प्रतिशत जीत हासिल हो और दोनों विधायक क्षेत्रों में पार्टी को एक दलित उम्मीदवार हासिल हो. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम और दलित वोट बैंक का गणित देखें, तो वह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में है. चन्नी न केवल विधानसभा चुनाव अपनी सीट पर जीते, बल्कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को अपनी सीट से सबसे ज्यादा वोट दिलवाया. चन्नी के सहारे कांग्रेस पंजाब में 32 फीसदी दलित वोट बैंक को साध सकती है, जबकि सिद्धू जिस जाट सिख कम्युनिटी से आते हैं, उनके सिर्फ 19 फीसदी वोट हैं, जिसमें अकाली दल का भी दबदबा माना जाता है.

 

20 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को काउंटिंग

इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भी जनता की रायशुमारी के जरिये सीएम चेहरे का ऐलान किया था. आप ने भगवंत मान को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है. गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे.