HATH SE HATH JODO CAMPAIGN: राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संचालन समिति की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने जिलों का हिसाब मांगा और कहा कि हर हाल में जनता के लिए काम करना होगा. इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

बैठक में पार्टी को लेकर भी कई फैसले लिए गए हैं, जिसमें ऐलान किया गया है कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करेगी. साथ ही प्रियंका गांधी को भी एक बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही है.

क्या है कांग्रेस की योजना ?

खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने के बाद संचालन समिति की यह पहली बड़ी बैठक थी. इस मुलाकात के बाद बताया गया कि 26 जनवरी के आसपास भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर पहुंचेगी. इसके बाद 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया जाएगा. दो माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रखंड स्तर पर यात्रा, जिला स्तर पर सम्मेलन और राज्य स्तर पर सम्मेलन होगा.

इसमें भारत जोड़ो यात्रा का संदेश और मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी. इन कार्यक्रमों में खड़गे समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे. कांग्रेस ने घोषणा की है कि प्रियंका गांधी हर राज्य में महिला मार्च का नेतृत्व करेंगी.

जमीनी स्तर पर बदलाव पर चर्चा

इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में मौजूद सभी महासचिवों और प्रभारियों से जमीनी स्तर पर हुए बदलावों को लेकर सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या आप जिम्मेदारी के सभी प्रांतों का दौरा करते हैं? क्या आप स्थानीय समस्याओं को जानते हैं? उन्होंने यह भी पूछा कि ऐसी कितनी इकाइयां हैं, जहां पिछले पांच साल में जिला और प्रखंड नहीं बदला?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus