दिल्ली। देश में नोटबंदी के आज चार साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ आज आठ नवंबर के दिन पूरे देश में विश्वासघात दिवस के रूप में मनाएगी।
कांग्रेस के महासचिव संगठन केसी. वेणुगोपाल ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफार्म के साथ राज्यों की राजधानी और जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर नोटबंदी की सच्चाई जनता को बताएगी। मोदी सरकार की नोटबंदी के चलते देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। इसके बाद भी सरकार को अपने फैसले पर ना तो शर्म आई और ना ही सरकार ने इस फैसले के लिए देश की जनता से माफी मांगी है।
गौरतलब है कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का जमकर विरोध करता रहा है। उसी कड़ी में आज कांग्रेस देशभर में विश्वासघात दिवस मनाकर मोदी सरकार के खिलाफ लोगों को लामबंद करने की कोशिश करेगी। इस विश्वासघात दिवस को लेकर सभी राज्यों के मुख्यालय पर पार्टी की तरफ से जोरदार प्रदर्शन की तैयारी है। आज पार्टी आनलाइन और आफलाइन हर मंच पर इस दिवस को जोर शोर से मनाएगी।