रायपुर। विधानसभा का मानसून सत्र महज ढ़ाई दिन में खत्म करने के फैसले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीसीसी शुक्रवार दोपहर को नुक्कड़ जन विधानसभा का आयोजन कर रही है।
पीसीसी द्वारा आयोजित इस जन विधानसभा में कांग्रेस के सभी विधायक शामिल होंगे और हुबहू विधानसभा की तर्ज पर सारी कार्रवाईयां की जाएगी। पीसीसी ने इस जन विधानसभा को हर जिले में एक साथ दोपहर ढ़ाई बजे आयोजित किए जाने का फैसला लिया है।
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एक प्रेसवार्ता लेकर आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस जनविधानसभा में कांग्रेस पनामा पेपर मामले में नया सबूत पेश करेगी। उन्होंने दावा किया है कि पनामा पेपर मामले में आया अभिशाक सिंह और कोई नहीं बल्कि अभिषेक सिंह ही हैं। उन्होंने कहा है कि रमन सिंह को बताना चाहिए कि जिस दौरान खाता खुला था उस दौरान अभिषेक सिंह कहां थे।
कांग्रेस ने अपने इस नुक्कड़ जन विधानसभा में अपने सभी पूर्व व वर्तमान विधायकों, सांसदों के अलावा सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।