रायपुर. राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हो चुकी है. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इसी कड़ी में 1 और 2 जून को छत्तीसगढ़ में कार्यशाला का आयोजन करने का फैसला लिया गया है.
बैठक में उदयपुर के चिंतन शिविर में पारित संकल्पों को राज्य की कार्ययोजना में शामिल करने की रणनीति बनी है. जिसमें 13 और 14 जून को प्रदेश के सभी जिलों में कार्यशाला आयोजित की जाएगी. साथ ही हर जिले में 75 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी. जिसका नाम आजादी गौरव यात्रा होगा. इस यात्रा के तहत राहुल गांधी भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा करेंगे.
सीएम और प्रदेश प्रभारी से की जाएगी चर्चा
कार्यशाला में लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, विधायक, सांसद समेत विभिन्न साथी भाग लेंगे. मुख्यमंत्री और पीएल पुनिया से चर्चा के बाद कार्यशाला के लिए उचित स्थान का चयन किया जाएगा.
कार्यशाला में होंगे महत्वपूर्ण निर्णय
बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा उदयपुर में पारित संकल्पों को राज्य की कार्ययोजना में शामिल करने के लिए 1 और 2 जून को छत्तीसगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में मंडल, जोन, ब्लॉक, जिला, प्रदेश और एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले समेत सभी चीजों पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी.
बैठक के दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का, चंदन यादव समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : भाजपा के प्रदेश मंत्री ने केंद्रीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बताई समस्या, वापस CRPF बटालियन स्थापित करने की रखी मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक