जशपुर. भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव दिल्ली दौरे पर हैं. वे छत्तीसगढ़ समेत जशपुर के विभिन्न मुद्दों को लेकर मंत्रियों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. जशपुर की सबसे गंभीर समस्या सीआरपीएफ की वापसी का है, इस मुद्दे को प्रदेश मंत्री जूदेव ने मुखर होकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की.

उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान परिस्थितियों में सीआरपीएफ बल की कितनी आवश्यकता है. जूदेव ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब जशपुर में असामाजिक तत्वों का अत्याचार क्षेत्र में बढ़ने लगा था, तब हमारे पिता स्व.दिलीप सिंह जूदेव की पहल से सीआरपीएफ बटालियन का स्थापना जशपुर में हुआ था.

समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन
प्रदेश मंत्री जूदेव ने यह भी अवगत कराया कि पुनः क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनताओं मंशानुरूप सीआरपीएफ बटालियन की तैनाती जशपुर में करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यो की सीमाओं से घिरे जशपुर से सीआरपीएफ बटालियन की वापसी को लेकर पूरा जशपुर चिंतित है. सीआरपीएफ को जिले में यथावत रहने दिया जाए. प्रदेश मंत्री के इस आग्रह को गंभीरता से लेते हुए गृह राज्य मंत्री ने विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द इसका समाधान किया जाएगा.