रायपुर. कांग्रेस अब पूरे देश में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का प्रचार करेगी. इसके तहत राजीव गांधी गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का प्रचार किया जाएगा. इसे लेकर कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शु्क्ला ने जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ काफी परिवारों को मिल रहा है. कांग्रेस इस योजना का प्रचार पूरे देश में करना चाहती है. इसके साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं का प्रचार भी किया जाएगा. ताकि जिन योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को मिला, वही लाभ देशभर के लोगों को भी मिले. यदि देश में ऐसी योजनाएं लागू हो जाए तो इसके परिणाम दूरगामी होंगे.
जनता का विश्वास उठा
वहीं इस पर बीजेपी का कहना है कि अपनी योजनाओं का प्रचार ये देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में करें, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सफाया नजदीक है. इनकी योजनाओं से जनता का विश्वास उठ गया है.
ये भी पढ़ें : भारत माता की तस्वीर को जमीन पर रखकर अपमानित करने पर भड़के NSUI कार्यकर्ता, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का फूंका पुतला
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक