Congress Rally Against SIR: एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस हल्लाबोल प्रदर्शन करेगी। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस ने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुद्दा मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ बड़ी रैली की घोषणा की है। प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे।

कांग्रेस का आरोप है कि कई राज्यों से उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि मतदाता सूचियों में जानबूझकर छेड़छाड़ की जा रही है। कहीं नाम हटाए जा रहे हैं, कहीं गलत तरीके से जोड़े जा रहे हैं। पार्टी का कहना है कि ऐसी गड़बड़ियां चुनाव की निष्पक्षता पर सीधा हमला है।

कांग्रेस ने 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली रैली में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाएगी। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह रैली कांग्रेस के लिए दो महत्वपूर्ण काम करेगी। पहला – विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास। दूसरा – 2025 के विधानसभा चुनाव और 2026 के लोकसभा चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना। वहीं बीजेपी इस रैली को कांग्रेस की “राजनीतिक हताशा” बताकर पलटवार कर सकती है।

प्रदर्शन और रैली में ये नेता होंगे शामिल

इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रहेंगे। सोनिया गांधी की उपस्थिति उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करेगी। कांग्रेस के मुताबिक यह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक अभियान है – लोकतंत्र और मतदान प्रक्रिया को साफ और विश्वसनीय बनाए रखने का।  कांग्रेस चुनाव आयोग से इस पूरे मामले की जांच की मांग कर रही है ताकि मतदाता सूची पारदर्शी और विश्वसनीय बनी रहे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m