रायपुर। मानसून सत्र को महज ढ़ाई दिन में ही खत्म किए जाने के मामले को लेकर पीसीसी राज्य सरकार के खिलाफ दिल्ली में मोर्चा खोलने जा रही है। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित कई नेता आज दिल्ली के लिए रवाना हुए।

ढ़ाई दिन में सत्र खत्म करने के मामले में पीसीसी बुधवार को जंतर-मंतर में राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है। जिसके  लिए मंगलवार को  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए। उनके साथ कई जिलाध्यक्ष भी दिल्ली के लिए रवाना हुए। गुरुवार को इसी मामले में पीसीसी राष्ट्रपति से भी शिकायत करेगी।

पीसीसी ने राष्ट्रपति से 10 अगस्त को मिलने का समय लिया है। मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल की सूची राष्ट्रपति भवन भेज दी गई है। दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा को हार का अंदाजा हो गया है। इसलिए बीजेपी डरी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पनामा मामले की पूरी सच्चाई आम जनता तक पहुंचाएगी।

इसके लिए वे लोग जंतर-मंतर में धरना भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा बीजेपी की उस रणनीति पर भी निशाना साधा जिसमें उन्हें और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को उनकी सीट पर समेटने की बात कही गई है इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक भाजपा के रहम पर नहीं बल्कि अपने दम पर चुनाव जितते हैं।