राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: EVM को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। 22 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर में कांग्रेस EVM के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेगी। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ।
जो लोग भारत में लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं उन सभी से मेरा विनम्र अनुरोध है वे 22 फरवरी को दिल्ली में हो रहे आंदोलन में भाग लेने की कृपा करें।’

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘हम हमारे हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। मेरा वोट किस व्यक्ति को किस पार्टी को जाए यह मेरा अधिकार है। मुझे उसकी 7 सेकंड की झलक नहीं मुझे मेरा वोट मेरे हाथ में चाहिए, जिसे मैं मत पेटी में स्वयं डालूं।’

दिग्विजय सिंह ने लिखा EVM पर कैसे भरोसा करूं?

आगे उन्होंने लिखा कि जो चिप ईवीएम की VVPAT में डला है, वह मेरा आदेश नहीं मानेगा बल्कि उसमें डले सॉफ्टवेर का आदेश मानेगा। सॉफ्टवेर क्या है मुझे नहीं पता। यानि की मेरा वोट मैं नहीं डाल रहा हूं पर VVPAT में डला सॉफ्टवेर डाल रहा है। अब आप बताएं मैं EVM पर कैसे भरोसा करूं? ⁩ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ। दिग्विजय सिंह ने 22 फरवरी को दिल्ली में ईवीएम को लेकर हो रहे आंदोलन में भाग लेने अनुरोध किया है।

EVM पर सवाल: दिग्विजय ने चुनाव आयोग पर लगाए भ्रामक जानकारी देने के आरोप, कहा- जनता को किया जा रहा गुमराह

ईवीएम को लेकर लगाए हैं गंभीर आरोप

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल में EVM को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें EVM से जुड़े कई सवाल किए और लाइव डेमो के जरिए वोटिंग गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इस पर चुनाव आयोग ने जवाब भी दिया था। लेकिन दिग्विजय सिंह ने ईवीएम संबंधी पत्र को लेकर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए जवाब को निराशाजनक और भ्रामक बताया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H