रायपुर- लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही देश की जनता ने राहत महसूस किया है. 2014 लोकसभा चुनाव के बाद जिस उम्मीद के साथ जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था. अपेक्षाओं को पूरा करने में नरेंद्र मोदी की सरकार नकाम रही है. मोदी सरकार से जनता को भारी हताशा हाथ लगी है. केंद्र सरकार पर यह हमला प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने किया है. आगे उन्होंने कहा कि कालेधन का 15 लाख रुपए, अच्छे दिन, मंहगाई, धारा 370 हटाना, राम मंदिर निर्माण सहित कई मुद्दे भाजपा घोषणा पत्र से बाहर निकल नहीं पाए.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के परफॉर्मेंस को कांग्रेस लोकसभा में न केवल दोहराएगी बल्कि और बेहतर करेगी. जनता 5 साल से केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार और 80 दिन पुरानी भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार के कामों की तुलना कर रही और कांग्रेस की सरकार को बेहतर मान रही है.