शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में आदिवासियों को साधने के लिए कांग्रेस उलगुलान अभियान चलाएगी. आदिवासी बाहुल्य विधानसभा इलाकों में स्थानीय समाजिक संगठनों का विचार सम्मेलन होगा. मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद इसका आयोजन करेगा. सभी अनुसूचित जनजाति वर्ग को एक साथ लाने के लिए यह अभियान होगा. सभी जिले की परिषद इकाई अपने क्षेत्र में विधानसभा वार उलगुलान कार्यक्रम का प्रदेश की समिति के साथ कार्यक्रम का आयोजन करेंगी.
इन प्रमुख विषयों को लेकर आदिवासियों के बीच जाएगी कांग्रेस
कांग्रेस के उलगुलान अभियान में पैसे कानून पर चर्चा, आरक्षण पर चर्चा रोजगार गारंटी पर चर्चा, शिक्षा पर चर्चा, जननायक एवं महापुरुषों की जीवन गाथा का वर्णन -स्थानीय जन समस्या पर चर्चा, वन अधिकार पर चर्चा, वोट का अधिकार पर चर्चा, स्वास्थ्य पर चर्चा, सामाजिक एकता अखंडता पर चर्चा राजनैतिक सोच निर्मित करना और जल जंगल जमीन 5वीं अनुसूचि एवं 6वीं अनुसूची पर चर्चा शामिल है.
कलेक्टर के भरोसे आदिवासी क्यों काम करें?
पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि ट्राइबल काउंसिल आदिवासियों की बनती है, लेकिन वह सिर्फ नाम है. इस बार जो ट्राइबल काउंसिल बने, उसको अधिकार मिलें, ताकि वह काम कर सके. मैं तो कहता हूं कि प्रदेश में सरकार आए, तो छठवीं अनुसूची क्यों नहीं लागू करते ? कलेक्टर के भरोसे आदिवासी क्यों काम करें? आदिवासी के माध्यम से उस जिले, उस गांव का काम होना चाहिए. इसके लिए ट्राइबल काउंसिल, छठी अनुसूची होना चाहिए. उमंग ने कहा कि आप को समझना पड़ेगा कि ऐसे कौन लोग हैं, जो कांग्रेस में रहकर आदिवासियों को रोक रहे हैं. उस पर भी विचार करना चाहिए.
चुनावी साल में बयानबाजी तेज: VD शर्मा ने कमलनाथ को कमीशनखोर और दिग्विजय को बताया ‘देशद्रोही’
बिना नाम लिए राजा-महाराजा पर साधा निशाना
उमंग ने कहा कि अगर कांग्रेस के साथ सम्मान मिलेगा, तो आपको पिछली बार 30 सीटें मिली थी. इस बार 47 सीटें मिलेंगी. आदिवासियों को सम्मान देना पड़ेगा. आदिवासियों के वोट तो मिल जाते हैं. आदिवासियों के नाम पर सरकार बन जाती है, भाजपा की सरकार इसलिए नहीं बनी, क्योंकि आदिवासियों ने कांग्रेस को वोट दिया था. आदिवासी विकास परिषद पूरी ताकत लगाना चाहेगी, लेकिन इनका सम्मान बना रहे. हम कहते हैं कि मुझे पीछे बिठाओ, लेकिन जो आम कार्यकर्ता है, आदिवासी की बात करता है, उसे आगे बढ़ाओ. उमंग ने कहा कि ‘इतिहास बनाते हैं आदिवासी.. कहानियां तो राजा महाराजाओं की लिखी जाती हैं.. हम तो आदिवासी हैं, हमारा इतिहास लिखा जाता है.’
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक