रायपुर। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि कांग्रेस की थीम “बात है अभिमान की छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की” को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सरकार ने 36 घोषणाओं में से 24 योजनाओं को अपने 24 माह के अल्प कार्यकाल में पूरा कर दिया है. सरकार जेन कहेन तेन करेन के नारे को बुलंद करते हुए जनहित के लगातार फैसले ले रही है.

इन्हीं योजनाओं से पूरे किए हुए वादों से संकलित पम्पलेट का अनावरण आज मुख्यमंत्री के हाथों हुआ. उन्होंने इस जनयात्रा के लिए अंकित बागबाहरा को आशीर्वाद भी दिया.

इस समय मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक, प्रोटोकॉल इंचार्ज अजय साहू आदि उपस्थित थे.