रायपुर. 25 मई 2013 को जिस झीरमघाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं की हत्या की थी, उसी झीरमघाटी से कांग्रेस संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. मलतब 2013 में जहां तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल की परिवर्तन यात्रा थम गई थी, उसी जगह से अब कांग्रेस संकल्प यात्रा निकालने जा रही है. संकल्प यात्रा के साथ-साथ कांग्रेस बस्तर के सभी विधानसभा सीटों पर संकल्प शिविर भी आयोजित करेगी. संकल्प शिविर की शुरुआत दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के केशलुर से होगी.
क्या हुआ था 25 मई 2013 को
नक्सलियों ने 25 मई 2013 को दरभा इलाके में स्थित झीरम घाटी में कांग्रेस के काफिले पर बड़ा हमला किया था. इस हमले में वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल पटेल, महेन्द्र कर्मा जैसे बड़े नेताओं की हत्या कर दी गई थी. इस हमले को देश के इतिहास में किसी राजनैतिक पार्टी पर अबतक का सबसे बड़ा अटैक माना जाता है.