सदफ हामिद, भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भोपाल फैमिली सुसाइड मामले (भोपाल जहर कांड) को कांग्रेस विधानसभा में उठाएगी। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिवेदी (Congress National SecretarySudhanshu Trivedi) ने इसकी जानकारी दी है। सुसाइड केस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार (BJP government) संवेदनहीन सरकार है। विधानसभा में ज़ोर से ये मुद्दा उठाएंगे। कांग्रेस ने मामले की जांच की मांग की। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिवेदी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) सोमवार को पिपलानी पहुंचे। सुसाइड के मामले में पड़ोसियों से की बातचीत कर मृतक लोगों के बारे में जानकारी ली।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: भोपाल जहर कांड में पांचवीं मौत, परिवार के सभी 5 सदस्यों की चार दिन में हुई मौत, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राजधानी में इतनी बड़ी घटना हो गई वहीं पुलिस प्रशासन, सरकार मामले में पूरी तरह नाकाम साबित हुई। मामले की अच्छी तरह जांच होनी चाहिए। वो भी इन्वेस्टिगेशन रिटायर्ड जज की निगरानी में।

इसे भी पढे़ः OBC आंदोलनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्जः जातिगत जनगणना और शिक्षक भर्ती में 27 फीसदी आरक्षण की मांग पर कर रहे थे प्रदर्शन

बता दें कि भोपाल जहर कांड (Bhopal poison case) में परिवार के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई है। घटना के चौथे दिन फैमिली सुसाइड केस (family suicide case) की अंतिम सदस्य अर्चना जोशी की भी मौत हो गई है। सोमवार सुबह इलाज के दौरान परिवार की अंतिम सदस्य अर्चना चार दिन चले जीवन और मौत के संघर्ष के बाद जीवन से जंग हार गई। रविवार को इलाज के दौरान परिवार के मुखिया संजीव जोशी की भी मौत हो गई थी। इस तरह परिवार के एक-एक कर 5 सभी सदस्यों की मौत हो गई है।

इसे भी पढ़ेः CM शिवराज अब ‘टंट्या मामा’: मंत्री कमल पटेल ने कहा- टंट्या मामा बड़ों को लूटकर गरीबों में बांटते थे, शिवराज मामा टैक्स लगाकर गरीबों में…