रायपुर. छत्तीसगढ़ के नंबर टू माने जाने वाले मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस जीतेगी तो विसंगति नहीं होगी. इससे निकाय के लोगों को ज्यादा राशि मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है. अगर निकायों में कांग्रेस की सरकार जीती तो  सुचारू रूप से काम चलेगा.

मंत्री अकबर ने कहा कि 2018 में जनता ने हमारी बातों पर भरोसा किया, तब हमारे पास देने को कुछ नहीं था. कांग्रेस की बातों पर जनता ने भरोसा किया. 1 साल में कांग्रेस ने बहुत काम किया है

छोटी ज़मीन की खरीद बिक्री पर रोक हटाई गई. 400 यूनिट बिजली हाफ किया गया. पट्टा के लिए सर्वे का काम पूरा हुआ है. सबको पट्टा देने का फैसला हो चुका है. शत-प्रतिशत लोगों को राशन कार्ड के दायरे में लाने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ हैं. जो राशन कार्ड चाहेगा उसे मिलेगा.

मोहम्मद अकबर ने बताया कि पूरे देश में आर्थिक मंदी का दौर रहा है. तब राज्य ने वृद्धि दर्ज कराया है. नगर निकाय के जन प्रतिनिधियों को वित्तीय अधिकार दिए हैं. कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है. एक साल में जो कहा वो किया, इसलिए उम्मीद है कि जनता हमें जीताएगी. ज़्यादातर सीटों पर कांग्रेस जीतेगी.  बहुत से बागियों को मनाकर लाया गया. बहुत को शाम तक मना दिया गया है.

धान खरीदी पर रमन सिंह से सवाल पर अकबर ने चुनौती दी. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति बताइये जिसे 2500 रुपए के हिसाब से भुगतान नहीं किया. केंद्र से 32 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदी की अनुमति मांगी है. हमारी मांग बरकरार है. अभी सिर्फ 24 लख मीट्रिक टन की अनुमति मिली है.