रायपुर. तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने कहा कि 2018 में कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि समय से पहले प्रत्याशियों को टिकटें बांट दी जाएंगी.
गुजरात चुनाव पर बोलते हुए पुनिया ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह परेशान हैं इसलिये संसद का शीतकालीन सत्र नही बुलाया गया है. जबकि देश की आजादी के बाद से नवंबर में शीतकालीन सत्र होता रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी ने सभी मंत्रियों और सांसदों को गुजरात में बूथ स्तर पर लगा रखे हैं. दोनों को डर है कि अगर नवंबर में सत्र होगा उनके मंत्री और सांसद जा नही पाएंगे जिससे गुजरात चुनाव हार जाएंगे.
पुनिया ने दावा किया कि गुजरात के लोगों ने मन बना लिया है. वहां कांग्रेस की ही जीत होगी. पुनिया ने पप्पू शब्द पर चुनाव आयोग की पाबंदी पर कहा कि ऐसे शब्द का इस्तेमाल नही होना चाहिये जिससे किसी की छबि खराब हो.
पुनिया ने सांसद अभिषेक सिंह की पत्नी के अम्बेडकर अस्पताल में ट्रीटमेंट के सवाल पर कहा कि बच्ची को आशीर्वाद है लेकिन सरकार को ये देखना चाहिए कि इससे किसी को कोई तकलीफ ना हो.
महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की खामोशी पर पुनिया ने कहा कि कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. जीएसटी, नोटबन्दी से केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है. पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर घटे है लेकिन देश मे महंगे दाम पर तेल बिक रहा है. प्याज़,टमाटर आमजन की पहुंच से दूर हो गई हैं.