जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच भाजपा-कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच भाजपा ने कांग्रेस की गारंटी यात्रा पर सवाल उठाया तो कैबिनेट मंत्री और सिविल लाइंस से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर हमला बोल दिया. Read More – कांग्रेस विधायक के नामांकन के दौरान देश विरोधी नारे लगाने का आरोप, भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई शिकायत

खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी को मिल रहे समर्थन से भाजपा नेता बौखलाए हुए हैं. पूरे राजस्थान की जनता में चर्चा है कि कांग्रेस ने जो कहा वो करके दिखा दिया. खाचरियावास ने मीडिया से कहा कि चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, 100 यूनिट बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राइट टू हेल्थ जैसे कामों का लाभ जनता को मिला है और अब कांग्रेस ने जनता को सात और गारंटी दी है.

उन्होंने कहा, भाजपा फेक वीडियो को कांट-छांट करके जनता को भ्रमित करना चाह रही है, लेकिन उनका यह झूठ, फरेब और धोखा जनता अच्छी तरह से जान गई है और भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है. इन चुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी. राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.