भरतपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए विधायक वाजिब अली के नामांकन के दौरान एक वीडियो में कथित देश विरोधी नारे लगाने के मामले में MLA वाजिब अली ने भाजपा नेता समेत कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि वीडियो देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपों को निराधार बताया है. Read More- मुख्यमंत्री का नामांकन रद्द करने की भाजपा की मांग पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- हिम्मत थी तो CM गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ते

विधायक वाजिब अली ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया के कुछ वाट्सएप ग्रुपों में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उनकी ओर से किए गए नामांकन के दौरान सभा में देश विरोधी नारे लगाना बताया जा रहा है. जबकि वीडियो को विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने यह लिखकर वायरल किया है कि देशहित में कार्य करने वालों की भावनाओं को आहत किया है. विधायक का कहना है कि धार्मिक उन्माद पैदा करने के उद्देश्य से एक साजिश कर वीडियो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. पुलिस के अधिकारियों से वीडियो के बारे में चर्चा कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई. बता दें कि विधायक की ओर से नामांकन के दौरान एक रैली निकाली गई. सोशल मीडिया पर उस रैली के दौरान एक वीडियो में देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.