मर्सिडीज ने नई मेबैक GLS 600 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.35 करोड़ रुपये है. यह कार अपने वर्जन की तुलना में अपडेटेड करीब 39 लाख रुपये ज्यादा महंगी है. इस फेसलिफ्ट में कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड के साथ-साथ अपडेटेड 4.0L, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है. 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ यह अपडेटेड इंजन 557bhp की मैक्सिमम पावर और 770Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है.

Mercedes-Maybach GLS 600 Facelift के फीचर्स

नए फेसलिफ्ट मॉडल के इंटीरियर में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. अपडेटेड जीएलएस 600 में लेटेस्ट जनरेशन का MBUX सॉफ्टवेयर और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके अलावा कमांड देने के लिए हैंड गेस्चर, अपडेटेड टेलीमेटिक्स, फिंगरप्रिंट सेंसर, अपडेटेड AC वेंट्स, नया स्टीयरिंग व्हील, पीछे की तरफ बेंच सीट में वेंटीलेशन और मसाज फंक्शन दिया गया है. सीट्स को 43.5 डिग्री तक घुमाया जा सकता है.

Mercedes-Maybach GLS 600 Facelift का पावर और परफॉर्मेंस

GLS 600 में कंपनी ने 4.0 लीटर की क्षमता का ट्विन टर्बोचार्ज V8 इंजन दिया है. जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. ये इंजन 557hp की पावर और 770Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 48V का इंटिग्रेटेड स्टार्टर इस इंजन को 22hp की अतिरिक्त पावर और 250Nm का टॉर्क प्रोवाइड करता है. जिससे ये कार और भी पावरफुल हो जाती है. इस इंजन को कंपनी ने 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा है, जो कि सभी व्हील में 4Matic सिस्टम से लैस है.कंपनी का दावा है कि, ये कार महज 4.9 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है. GLS 600 में एडॉप्टिव डैंपर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. इसके अलावा, इस कार की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रियर एप्रॉन पर ऑर्नामेंटल ट्रिम, ब्लैक क्रोम के AMG ट्विन टेलपाईप तथा हीट-इंसुलेटिंग डार्क टिंटेड ग्लास दिए हैं.

इंटीरियर और एक्सटीरियर में क्या है खास

इंटीरियर की बात करें तो इस कार में फर्स्ट क्लास इंडिविजुअल सीट्स दी गई हैं. डीटेल्स, स्पेस और कंफर्ट पर फोकस किया गया है. इसके अलावा कार में लैग रूम, कुशन और पैडिंग का सपोर्ट दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज से कार में ADAS Level 2, MULTIBEAM, ई एक्टिव बॉडी कंट्रोल, कीलैस गो, पार्किंग पैकेज समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.