राहुल परमार, देवास। शहर के बायपास पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को शुरू की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में नारेबाजी कर खूब हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने शहर का पूरा बल मौके पर लगा दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने 10 दिन की मोहलत देने के लिए  प्रशासन पर दबाव बनाया और रोड जाम कर दिया।

पुणे हिट एंड रन केस: जबलपुर की बेटी को इंसाफ दिलाने सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स, आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग

देवास एसडीएम बिहारी सिंह के अनुसार जेल की दिवार से लगी 4-5 दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा पिछले 6 माह से अतिक्रमण हटाने के लिये नोटिस दिये जा चुके हैं। लेकिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इधर दुकानदारों के अनुसार उनके पास अनापत्ति प्रमाण पत्र है और अनुमति है। हालांकि वे सब धरे के धरे रह गये। प्रशासन ने अपनी कार्यवाही शुरु कर दी। हालांकि प्रशासन ने तुरंत सामान हटाने के लिये जरुर थोड़ी सी सहुलियत प्रदान की। 

Bulldozer Action: तहसीलदार के ड्राइवर पर हमला करने वाले आरोपियों के मकान जमींदोज, प्रशासन ने की कार्रवाई

आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से जेल से लगी इन दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान राजोदा और अन्य गांवों की ओर जाने वाले रास्ते पर देर तक जाम लगा रहा। वहीं दुकानों को प्रशासन के द्वारा हटाए जाने का जमकर विरोध किया।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H