शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज तेलंगाना के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तेलंगाना के हनमकोंडा-वारंगल में प्रबुद्धजन सम्‍मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ताज्‍जुब तो यह है कि तेलंगाना को लूटने से मन नहीं भरा था तो बीआरएस दिल्‍ली जाकर दूसरी भ्रष्‍ट पार्टी आप के साथ शराब घोटाले में शामिल हो गई।

झारखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री जेल में हैं। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री जेल हो आए हैं और जमानत पर हैं। दिल्‍ली शराब घोटाले की आरोपी बी.आर.एस. की कविता जी भी जेल में हैं । कांग्रेस का राज परिवार तो जमानत पर है ही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50- 60 साल तक पूरे देश को ठगा और बी.आर.एस. ने पिछले दो दशक में तेलंगाना को। कांग्रेस और बी.आर.एस. के नेता और उनकी सरकारें भ्रष्टाचार के दल-दल में अखंड डूबी हैं। कांग्रेस का नया शिगूफा धर्म आधारित वोट जिहाद है। वोट के लिए कांग्रेस की ऐसी कुत्सित मानसिकता को आपको सिरे से उखाड़ फेंकना है।

पुणे हिट एंड रन केस: जबलपुर की बेटी को इंसाफ दिलाने सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स, आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग

आरक्षण न कभी खत्म होगा और न ही धर्म के नाम पर बंटेगा

कांग्रेस दलित-पिछड़ों का आरक्षण कम करके मुस्लिमों को देना चाहती है। कांग्रेस के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो वो देश भर में कर्नाटक जैसा ही आरक्षण मॉडल लागू करेंगे, लेकिन मोदी जी गारंटी देते हैं कि दलित-पिछड़ों का आरक्षण न कभी खत्म होगा और न ही धर्म के नाम पर बंटेगा। सीएम मोहन ने कहा कि मैं आपको बताना चाहूंगा कि केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर हम न केवल SC, ST, OBC का आरक्षण बरकरार रखेंगे बल्कि इन वर्गों के आरक्षण में से कुछ राज्यों में मुस्लिमों को दिए गए आरक्षण को भी खत्म कर देंगे।

पूर्व मंत्री का विपक्ष पर निशाना: कहा- देश को बांटने की कोशिश कर रहा इंडी गठबंधन, लव जिहाद पर कही ये बड़ी बात

नक्सलवाद के मुद्दे पर सीएम ने कही ये बात

नक्सलवाद के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि नक्सलवाद से आप भी पीड़ित रहे है और हम भी। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार ने नक्सलवाद का खात्मा कर दिया है पीएम मोदी की सरकार अगले 5 साल में पूरे देश से नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है। हाल में पूंछ में आतंकियों ने हरकत की है। हमने पहले भी देश के दुश्मनों को उनके घर में घुस कर मारा है और अब भी मारेंगे। दूसरी ओर इंडी गठबंधन को धिक्कार है जो जवानों के शौर्य और शहादत पर सवाल उठा कर उनका अपमान करते हैं।

सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में देश का जो विकास किया है वो महज एक ट्रेलर है, मोदी जी ने जो दिया है वो एपेटाइजर है, खाने की थाली तो आना बाकी है। आपने दस वर्षों में भाजपा के पूर्ण बहुमत की सरकार देखी है। प्रचंड जनादेश पाकर पीएम मोदी ने आरक्षण नहीं हटाया।

किसानों को मिलेगा इनाम: CM मोहन ने दिए निर्देश, कहा- खरीफ के लिए सभी जगह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो उर्वरक

जो राम के न हुए वे हमारे आपके क्या होंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुमत का उपयोग हमने कश्मीर से धारा 370 हटाने, तीन तलाक हटाने, आतंकवाद मिटाने और CAA लाने में किया है। राम मंदिर के निर्माण की आकांक्षा 500 साल से करोड़ों रामभक्त देख रहे थे। वो प्रतीक्षा पूरी हुई और पूरी दुनिया ने अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा देखी। दूसरी ओर पहले राम के अस्तित्व को ही नकारने वाले इन कांग्रेसियों ने प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ही ठुकरा दिया, जो राम के न हुए वे हमारे आपके क्या होंगे।

MP में कानून व्यवस्था की समीक्षा: CM मोहन बोले- लाउडस्पीकर के नियमों का सख्ती से कराएं पालन, गांवों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे

भारत का सामर्थ्य आज पूरी दुनिया देख रही है

सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत को महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का काम पीएम मोदी की सरकार ने किया है। भारत की शक्ति, सामर्थ्य और सांस्कृतिक वैभव आज पूरी दुनिया देख रही है। मोदी सरकार नेशन फर्स्ट के सिद्धांत से चलती है जबकि कांग्रेस और बी.आर.एस., फ़ैमिली फ़र्स्ट के सिद्धांत को सर्वोपरि रखते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H