रायपुर. कांग्रेस रिसर्च एवं एनालिसिस विभाग के कार्यक्रम के बाद प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारो से चर्चा करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने कहा है कि ये सब संगठन को मजबूत करने के लिये और संगठन को मजबूती देकर अगले चुनाव में जीत हासिल करने के लिये प्रक्रिया है.
पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी जो जिम्मेवारी दी है कि उसके लिये न केवल और बल्कि आल इंडिया कांग्रेस पार्टी हर विभाग, अनुभाग के लोग को भी निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि एआईसीसी के रिसर्च विभाग से आए हर्षवर्धन श्याम ने रिसर्च का मसौदा तैयार करने के लिये सूचनाएं इकट्ठी करने को कहा है. उन्होंने कहा कि मीडिया में जाने वाले लोग आंकड़ों के साथ काम करें. ये टीम हर विषय के पर अपना मटेरियल तैयार करेंगे. अब कोई भी बात सीधे मीडिया में प्रसारित करने की बजाय पहले उस पर चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान समिति और रणनीति समिति की कल हुई बैठक में चर्चा हुयी कि किन-किन विषय पर सरकार को कटघरे में खड़ा करना है. इसके अलावा कांग्रेस गरीबों के लिए, युवाओँ के लिए आदिवासियों के लिए किए गए कामों को जनता तक पहुंचाएगी. कांग्रेस ने भूराजस्व संहिंत संशोधन विधेयक और पंचायतों की राशि से मोबाइल टावर लगाने का वापिस लेने को जनता के बीच अपने विरोध की उपलब्धियों के तौर पर ले जाएगी.
पुनिया ने बताया कि बूथ कमेटियां काफी तेज़ी से पूरे प्रदेश में बन रही हैं. जिसके बाद विधानसभावार सम्मेलन और प्रशिक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि ये सब पूरा होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी आयेंगे.