लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। गांवों में बिजली गुल रहने को लेकर हुए विवाद के बाद बिजली अधिकारियों के एफआईआर दर्ज कराने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डौंडी में मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है. एसडीएम की समझाइश के बाद भी धरने पर डटे कांग्रेस कार्यकर्ता एफआईआर वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, मामला मंगलवार रात डौंडी क्षेत्र के 30 गांवों में बिजली गुल रहने की शिकायत लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली  कार्यालय पहुंचे, जहां बिजली विभाग के अधिकारियों से विवाद हो गया. शिकायत दूर करने की बजाए अधिकारियों ने पुलिस में एक कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया. इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बिजली कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग बीती रात रात 12 बजे से ही धरने पर बैठ गए.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का शिकार हो गया था Hansal Mehta और पूरा परिवार, ट्वीट कर बताया दर्द…

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बुधवार सुबह भी धरने पर बैठे रहने की वजह से भानुप्रतापपुर, राजनांदगांव, दुर्ग मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच एसडीएम कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन कार्यकर्ता एफआईआर वापस लेने के साथ आला अधिकारियों के मौके पर आने के बाद ही धरना समाप्त करने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- नक्सल इलाके में पुलिस कैंप खुलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल, जवानों के साथ किया पारंपरिक नृत्य, साथ में खाया खाना, देखिए VIDEO…