रायपुर। पूर्व विधायक भीमा मंडावी के राहुल गांधी को लेकर किए गए विवादित पोस्ट के मामले में कल से कांग्रेसियों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. आज कांग्रेस कार्यकर्ता गोमूत्र लेकर बीजेपी दफ्तर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. नगर निगम के पास कांग्रेसियों की गिरफ्तारी हुई. कांग्रेसियों को रायपुर जिला जेल लाया गया है.

बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर फेसबुक में अश्लील आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में कांग्रेस ने कल रात को भी सिविल लाईन थाने का घेराव किया था. फेसबुक में वायरल किए गए पोस्ट की जानकारी लगने के बाद आक्रोशित कांग्रेसी शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सिविल लाइन थाने पुहंचे थे.