तेलंगाना के खम्मम जिले के मनुगुरु इलाके में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BRS (भारत राष्ट्र समिति) के स्थानीय ऑफिस पर हमला कर दिया। उन्होंने ऑफिस में तोड़फोड़ की, फर्नीचर जलाया और कांग्रेस का झंडा फहरा दिया। वायरल वीडियो में कांग्रेस के झंडे थामे लोग BRS ऑफिस में घुसते और नारेबाजी करते दिखाई दिए। झड़प के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई और कुछ लोग घायल भी हुए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “हमें हमारा ऑफिस वापस दो” के नारे लगाते हुए प्रदर्शन भी किया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

BRS बोली- ये गुंडाराज की मिसाल

BRS ने X पर कांग्रेस पर हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस का मतलब है दबाव और दमन। जनता को ऐसे गुंडागर्दी से दबाने की कोशिश की गई तो जनता ही कांग्रेस नेताओं को जवाब देगी।”

BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (केटीआर) ने इसे मौजूदा कांग्रेस सरकार के तहत कानून व्यवस्था की नाकामी और “गुंडाराज” की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि “बीआरएस परिवार के 60 लाख कार्यकर्ता मनुगुरु के साथ खड़े हैं। कांग्रेस के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है, उनका अहंकार ज्यादा दिन नहीं चलेगा।”

जुलाई 2020 तक कांग्रेस ऑफिस था

जुलाई 2020 में यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था, जब कांग्रेस का पुराना पार्टी कार्यालय BRS का कार्यालय बना दिया गया था। दरअसल, उस वक्त कांग्रेस विधायक रेगा कांता राव BRS में शामिल हो गए थे और फिर ये कार्यालय BRS का हो गया था। सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्का ने 2020 में इस मामले पर मनुगुरु में विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा था कि नगर पालिका के रिकॉर्ड में यह इमारत कांग्रेस की संपत्ति है, जिसे BRS ने अवैध रूप से कब्जा किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m