सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। एक रुपया और एक पैली धान अभियान के तहत किसानों से एकत्र की गई धान आज राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को सौंपी गई. इसके साथ ही एकत्र राशि भी दी गई. इस मदद को दिल्ली में आंदोलनरत किसानों को सौंपी जाएगी. ताकि किसानों की हक की लड़ाई को आगे बढ़ा सके.
अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि दिल्ली में 45 दिनों से अधिक हो गए, हमारे किसान भाई धरने पर बैठे हुए हैं, केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने जो तीन काले कानून लाए हैं, उस कानून को वापस लेने के लिए किसान विरोध कर रहे है, उनकी सहायता के लिए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस 1 रुपए की राशि और एक पैली धान को सहायता करने वाले हैं. किसानों की मदद से आज सिर्फ रायपुर जिले में ही 100 क्विंटल से अधिक धान एकत्रित हुए है और 51 हजार रुपए जमा हुए हैं.
धान को लेकर भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए बोले कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. कल तक केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार कहती थी कि वादे पूरे किए, लेकिन भाजपा का 2014 का मेनिफेस्टों देख लीजिए, वे कहते थे कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करेंगे, उपज का डेढ़ गुना हम देंगे, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे और आज 7 साल हो गए केंद्र की मोदी सरकार को. चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काला कानून लाए हैं. मगर देश का अन्नदाता किसान समझ रहा है कि जब तक केंद्र की सरकार काला कानून वापस नहीं लेगी तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे.
सेवा आश्रम वर्धा से 80 लोगों की टीम होगी रवाना
गांधी जी की विचारधारा देश को जोड़ती है, गांधी जी के दर्शन को समझने के लिए हम सुबह राजीव भवन से सुबह 7 बजे निकलेंगे, प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष समेत 80 लोगों की टीम जा रही है, वहां हम समझेंगे कि सचमुच में ऐसी विचारधारा जो देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया, देश की आजादी और निर्माण में यही विचारधारा को हम समझने जा रहे हैं.
वैक्सीन को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
जब जब चुनाव आते हैं केंद्र में बैठी मोदी सरकार पहले बिहार में वैक्सीन दे रहे थे, अब पश्चिम बंगाल की ओर दिशा मुड़ गई है, केंद्र सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर इतनी जल्दबाजी देश की जनता के साथ क्यों की जा रही, उनके जीवन के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है? जब जब चुनाव आते हैं तो वैक्सीन की बात आती है चुनाव खत्म होने के बाद बात खत्म हो जाती है.