रायपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में, टिकट वितरण को लेकर अब कार्यकर्ता भी सामने आ रहे है. राजधानी के आरंग विधानसभा सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी शिव डहरिया का जमकर विरोध हुआ. शनिवार को राजधानी पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएस पुनिया के सामने एयरपोर्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी किया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी से कहा कि पार्टी में पैराशूट लैडिंग करने वाले नेताओं को टिकट से दूर रखने की बात कही . विरोध कर रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो वर्षों से पार्टी की सेवा करते आ रहे है. पार्टी उन्हे मौका दे. गौरतलब है शिव डहरिया बीते कई दिनों आरंग विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका दिखा रहे है.
तख्ती दिखा कर किया विरोध
छ्त्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के सामने कार्यकर्ताओं का हुजूम में हाथों में तख्ती दिखाने के साथ, कार्यकर्ता अपने हाथो में तख्ती लेकर एयपोर्ट पहुंचे थे, उनका कहना था की पैराशूट लैंडिंग वाले प्रत्याशी नहीं चलेगा पैरशूट लैडिंग करने वाले नेताओं के विरोध में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की गई.
नारायण कुर्रे, पीयूष कोसरे और वेदराम मनहर का नाम रखा आगे
प्रदेश प्रभारी के सामने राजधानी के एयरपोर्ट में मौजूद सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने नारायण कुर्रे, पीयूष कोसरे और वेदराम मनहर का नाम रखा. शिव डहरिया का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के आला अधिकारी यदि पैरशूट से प्रत्याशी उतारती है तो विरोध का समान करना पड़ सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक विरोध कर रहे कार्यकर्ता नारायण कुर्रे, पीयूष कोसरे, वेदराम मनहर के समर्थक है. कार्यकर्ताओं ने इन तीन आवेदकों में से किसी एक को टिकट देने की मांग किया है.
पैराशूट लैंडिंग के विरोध में कांग्रेस के प्रभारी पुनिया का बयान –
राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों के सिलसिले में रायपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने कहा कि. सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अभी आरंग के बारे में चर्चा ही नहीं हुई है. जोगी के यूटर्न पर पुनिया ने कहा कि राजनांदगांव से लड़ने की बात कहकर जोगी मुकर गए. सीएम का विरोध दिखावा था. जनता को सबकुछ समझ मे आ गया है. कांग्रेस की बाकी टिकटें भी जल्द जारी हो जायेगा,राहुल गांधी किसान सम्मेलन में आ रहे हैं अपनी बात रखेंगे।