संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. किसान कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिलाध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ता जिला सहकारी बैंक मर्यादित लोरमी के सामने धरने पर बैठे हैं. जिलाध्यक्ष समेत दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ताओं ने बैंक के शाखा प्रबंधक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए धरना प्रदर्शन किया.
आरोप है कि बैंक अधिकारी हरीश वर्मा के द्वारा बैंक आने वाले किसानों के लिए 25 हजार रुपये की लिमिट होने की बात कहते हुए उन्हें केवल 25 हजार रुपये ही भुगतान किया जाता है. जबकि ये किसानों के मेहनत का ही पैसा है. वहीं ये भी आरोप है कि बैंक अधिकारी द्वारा कमीशन लेकर बिचौलियों को फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से लाखों रुपये का भुगतान किया जा रहा है. इसके अलावा सभी किसानों और जनप्रतिनिधियों से बदसलूकी का आरोप भी जिलाध्यक्ष ने लगाया है.
किसानों के नाम से फर्जी पंजीयन का आरोप
धरने पर बैठे किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शोभाराम कश्यप ने सवाल पर कहा की खुड़िया धान खरीदी केंद्र में किसानों के नाम पर फर्जी पंजीयन कराते हुए धान बेचने और राशि आहरण करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराया गया है. जबकि जिला सहकारी बैंक लोरमी में पदस्थ शाखा प्रबंधक हरीश वर्मा के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसे लेकर शाखा प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक बैंक के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है. तबतक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहने की चेतावनी दी है.
कलेक्टर से की गई शिकायत
मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित लोरमी के शाखा प्रबंधक हरीश वर्मा ने कहा कि बैंक से प्रतिदिन संख्या के आधार पर लिमिट के अनुसार 500 से ज्यादा किसानों को राशि भुगतान किया जाता है. इस दौरान किसी किसान से यदि कुछ बात हो गई तो इसे गाली गलौच नहीं कहा जा सकता. इस पूरे मामले की मुंगेली कलेक्टर के नाम लोरमी एसडीएम को लिखित शिकायत करते हुए शाखा प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : CG BREAKING: प्रवेश द्वार पर चढ़कर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, देखिए ये VIDEO
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें