रायपुर. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में कैद हो चुके हैं.  जीत की संभावनाओं को देखते हुए इवीएम मशीनों से मतदान के बाद छेड़छाड़ की आशंका पर कांग्रेस ने सभी कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की है. इस संबंध में विधानसभा चुनाव के लिए बनाये गए कंट्रोल रूम में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की उपस्थिति में हुई बैठक में विधानसभा चुनाव में सभी कांग्रेस प्रत्याशियों, जिला कांग्रेस संगठन, ब्लाक कांग्रेस संगठन को इस दिशा में सतर्क और जागरूक रहकर निगरानी करने को कहा गया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने विधानसभा 2018 के चुनावों के लिये मतदान का प्रतिशत 2013 में 77.43 प्रतिशत से घटकर 76.35 प्रतिशत रहने के पीछे प्रमुख कारण भाजपा में उत्साह की कमी को बताते हुए कहा है कि भाजपा के समर्थक वोट डालने के लिये निकले ही नहीं. परिवर्तन और बदलाव के लिये वोट डालने वाले सभी लोग अपने घरों से वोट डालने निकले और भाजपा के कथित विकास के मुद्दे पर कोई समर्थन नहीं था.

भाजपा में उत्साह की कमी के कारण वोट प्रतिशत में गिरावट

त्रिवेदी ने दावा किया है कि 11 दिसंबर को मतगणना के दिन भाजपा के वोटों में जबर्दस्त गिरावट और कांग्रेस के वोटों में बढ़ोत्तरी दर्ज होगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफी, बिजली का बिल हाफ के संदेश का छत्तीसगढ़ की जनता ने स्वागत किया. किसानों ने धान बेचना बंद कर दिया है. हार के डर से भाजपा ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के कर्ज माफी के मुद्दे से किसानों को बरगलाने फर्जी लेटर पैड पर प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन के हस्ताक्षर के साथ एक झूठा जाली पत्र वायरल किया, जिसकी शिकायत की गई है.

जानबूझकर गुजरात की इवीएम का किया गया प्रयोग

मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा नेता नरेश गुप्ता द्वारा इवीएम मशीनों की वकालत कर पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अब मुख्यमंत्री और भाजपा इवीएम के खराब होने को भी जायज ठहराने में लगे हैं. 19 जिलों में 562 मशीनों के धोखा देने का तो सरकारी आंकड़ा है. दरअसल जानबूझकर गुजरात की मशीनों का प्रयोग किया गया ताकि गड़बड़ियों को अंजाम दिया जा सके. यह दीगर बात है कि जनमत के आगे इन गड़बड़ियों का कोई प्रभाव नहीं होगा.