हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय उद्धघाटन के दौरान कांग्रेसी नेता आपस में ही भिड़ पड़े। फोटो सेशन के दौरान पूर्व विधायक अश्विन जोशी और श्रमिक नेता हरनाम धारीवाल के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। कार्यक्रम के दौरान ही दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई। 

Lok Sabha Election 2024: भोपाल से BJP प्रत्याशी ने किया नामांकन, CM समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद, मुख्यमंत्री बोले- इस बार 29 सीट

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान का है। हालांकि इसके बाद यहां मौजूद अन्य नेताओं की समझाइश के बाद झगड़ा किसी तरह से शांत हुआ। वहीं अब सियासी गलियारों में कांग्रेस नेताओं के बीच हुए इस विवाद की जमकर चर्चा है, कांग्रेस अपने नेताओं की आपसी नोकझोंक से ही परेशान नजर आ रही है।

नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर साधा निशाना 

वहीं इस पूरे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कांग्रेसी संस्कृति गाली-गलोच , हाथापाई , लात-ठूँसे जब तक नहीं चले , कार्यक्रम संपन्न नहीं होता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के गृह ज़िले इंदौर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर,मुट्ठी भर जमा कांग्रेसजनों में भी जमकर जूतमपैजार हुई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H