राकेश कन्नोजिया,बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर में आज युवक कांग्रेसियों ने अस्पताल की लचर व्यवस्था और बीपीएम पर फर्जीवाडा किये जाने का आरोप लगाते हुए मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रेमसाय सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने चक्काजाम कर रहे कार्यकर्ताओं का समर्थन किया. चक्काजाम कर रहे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निजी दुकानों से मनमाने दाम पर अस्पताल में सप्लाई की जाने वाली दवाईयां ख़रीदे जाने का आरोप लगाया है. साथ ही उसके बाद भी यह दवाईया मरीजों को कुछ नहीं दी जा रही है.
वहीं पूर्व विधायक प्रेमसाय सिंह ने अस्पताल कर्मियों द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है. साय का कहना है कि उनके द्वारा अस्पताल के बीएमओ दीपकुमार और बीपीएम गुलाब सिंह डहरिसा दोनों पर मनमानी और भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाया था. इस मामले में जांच के बाद विभाग ने कार्रवाई करते बीएमओ को हटा दिया हैे, लेकिन बीपीएम पर कोई कार्रवाई नहीं की.
यही वजह है कि आज बीपीएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसियों द्वारा चक्काजाम किया गया है. साय ने गृहमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार और गृहमंत्री बाबाओं के फेर में फंसे हैं. उन्हें स्वास्थ्य सुविधा से कोई मतलब नहीं है. इसलिए प्रदेश में स्वास्थ्य का हाल बुरा है.
चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और आवागमन कई घंटो तक बाधित रहा. चक्काजाम को देखते हुए पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. जिसने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे. बाद में नायब तहसीलदार पहुंचे और उन्होंने लिखित में 15 दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिए. जिसके बाद चक्काजाम खोल दिया गया.