रायपुर। कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेशभर के ब्लॉक मुख्यालय में धरना दिया. रायपुर में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर कृषि कानून को किसान विरोधी बताया. सभा में कहा कि इससे किसान अपने खेतों पर ही मजदूर बन जाएंगे. मंडियों के मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे. इस कानून से कृषि व्यवस्था चौपट हो जाएगी.

आज के विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मरकाम ने कहा कि किसानों के लिए यह काला कानून है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान विरोधी सरकार है. उन्होंने बताया कि यह आंदोलन 31 अक्टूबर तक चरणबद्ध तरीके से प्रदेश भर में चलेगा. इस आंदोलन को गांवों तक ले जाएंगे.