शंकर राय, भैंसदेही (बैतूल)। बैतूल जिले के भैंसदेही में गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसी हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से निष्पक्ष जांच कराने, एसबीआई और एलआईसी सहित अन्य राष्ट्रीयकृत बैकों में निवेश पर संसद में चर्चा की मांग की है। इस दौरान कांग्रेसियों ने शहर के मुख्य मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन किया।
सरकारी जमीन में मॉल: मप्र में मिशनरी स्कूल प्रबंधन ने बगैर अनुमति बिल्डर को बेची जमीन, नोटिस चस्पा
कांग्रेस ने कहा कि जिस तरह से अडानी समूह ने देश की कई कंपनियों समेत सरकारी संस्थाओं को बर्बाद करके रख दिया है। इसके बावजूद उसके खिलाफ सरकार जांच और एक्शन नहीं ले रही है। इसका कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। SBI और LIC जैसी सरकारी संस्थाओं का पैसा भी अडानी ने हड़प लिया और सरकार चुप है। इस दौरान एसबीआई शाखा के बाहर अडानी और केंद्र की सरकार के खिलाफ विरोध में जमकर नारे लगाए गए। प्रदर्शन के दौरान अडानी समूह से एसबीआई का पैसा वापस करने के लिए कहा गया।
कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय ने कहा कि लगातार प्रदर्शन और जांच की मांग के बावजूद भी सरकार अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने बताया कि पार्टी जल्द ही भोपाल में राजभवन का घेराव करेगी। कांग्रेसियों का कहना है कि जनता के पैसे को अडानी समूह ने डकार लिया, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक