रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि शादी करो, तीन चार बच्चे हो, दो राम के लिए। आगे उन्होंने कहा कि समझदार को इशारा काफी है। वैसे बच्चे तो दो ही अच्छे है।

दरअसल, छतरपुर (Chhatarpur) में रविवार को बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्रीराम सेवा समिति की ओर से आयोजित रामालय कार्यालय के उदघाटन समारोह में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके विवाह नहीं हुए वह भी सुने, ऐसे लोग विवाह करे, तीन चार बच्चे हो, दो बच्चे राम के लिए। उन्होंने आगे कहा कि समझदार को इशारा काफी है। हालांकि बाद में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वैसे तो बच्चे दो ही अच्छे है। लेकिन एक बच्चा राम जी के लिए।

हिंदू राष्ट्र बनाने फिर उठी मांग: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भरी हुंकार, कहा- हिंदू सनातन के लिए जाग जाओ

उन्होंने कहा कि हम भी अपने पिता जी के दो ही है। वो हमे कह दिये तुम जो काम करो, अब उनकी जल रही है तो हम क्या करें। तुम अपनी जलन बरकरार रखो, हम अपना जलवा बरकरार रखे। अब राम की बात करने से किसी को टेंशन है, हिंदू राष्ट्र से टेंशन है, तो हम क्या करें, हार्ट अटैक की दवाई खाओ। हम किसी धर्म को नीचा नहीं दिखा रहे हैं। हम तो अपने बिछड़े है, जो संगठन है उन्हें एक कर रहे है। हम छतरपुर का पीछा नहीं छोड़ेंगे छतरपुर का, छतरपुर हमारा है, हमारा अधिकारी है, हमारा गौरव है।

डांसरों का HIV टेस्ट: MP के करीला मेले में अजीबोगरीब फरमान, राई नृत्यांगनाओं का कराया एचआईवी टेस्ट, NCW ने बताया अधिकारों का घोर उल्लंघन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus