अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बीते दिनों होली मिलन समारोह के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज राजपूत करणी सेना ने धनपुरी थाना प्राभारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसके माध्यम से करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं मृतक की पत्नी ने कुछ लोगों पर गोली से मारने का आरोप लगाया है।

MP में विवाहिता की संदिग्ध मौतः अधजली अवस्था में अस्पताल में कराया था भर्ती, भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच जारी

ये है पूरा मामला

धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गरफन्दीया में जनपद सदस्य ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। कार्यक्रम के समापन के दौरान गोली चल गई, गोली बेमहौरि के रहने वाले जितेंद्र सिंह के सिर पर लगी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया था। गोली किसने चलाई अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। इस घटना को लेकर करणी सेना और परिजनों में भारी आक्रोश है।

फिर विवादों में IGNTU: यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने केरल के छात्रों को पीटा, कई स्टूडेंट्स जख्मी, CM पिनाराई विजयन, राहुल गांधी समेत 5 सांसदों ने की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

करणी सेना सौंपा ज्ञापन

मामले में आज राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव करते हुए अपना विरोध जताया, जिसके बाद थाना प्राभारी को एक ज्ञापन सौंपकर वारदात की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस दौरान मॉतक की पत्नी ने कुछ लोगों पर गोली से मारने का आरोप लगाया है।

MP में फिर इंसानियत शर्मसार: बालाघाट में तालाब के पास कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु, सरपंच ने अस्पताल में कराया भर्ती

थाना प्रभारी का कहना है

वहीं इस पूरे मामले में धनपुरी थाना प्राभारी संजय जायसवाल का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय मांग को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, जो भी इस वारदात में दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

MP Crime: शहडोल में होली मिलन समारोह में चली गोली, युवक की मौत, जनपद सदस्य पुलिस हिरासत में

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus