न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अक्सर विवादों में रहने वाले अनूपपुर जिले के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार विश्वविद्यालय में केरल के स्टूडेंट्स और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हुई है, जिससे चार छात्र व एक गार्ड घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों की शिकायत पर पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने भी इस मामले में शिकायती आवेदन दिया है। यह मामला तब और हाई प्रोफाइल हो गया जब इस घटना को लेकर राहुल गांधी, केरल के सीएम पिनाराई विजयन समेत वहां के कई सांसदों ने कुलपति से सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ये है पूरा मामला

अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र के लालपुर में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) में गत 10 मार्च को केरल के अध्ययनरत MSW के छात्र नसील, BA के छात्र आदिल, MA के छात्र अभिषेक समेत MSC जूलॉजी के छात्र अदनान पानी सप्लाई टंकी के ऊपर चढ़कर फोटो क्लिक कर रहे थे, तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी रामेश्वरम ने छात्रों को वहां से उतारकर उनसे उनका नाम पूछने लगा। इस दौरान छात्रों व सुरक्षाकर्मी के बीच वाद विवाद होने लगा और विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई। मारपीट में छात्र व सुरक्षाकर्मी दोनों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं इस मामले में छात्रों की शिकायत पर अमरकंटक पुलिस ने सुरक्षाकर्मी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सुरक्षाकर्मी ने भी शिकायती आवदेन दिया है।

5 सांसदों ने कुलपति को लिखा पत्र

वहीं इस मामले में केरल के दो लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसदों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रकाश मणि को पत्रचार कर सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला हाईप्रोफाइल होने पहले ही अनूपपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दी है। बता दें कि विश्वविद्यालय में मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है। कई बार तो छात्रों ने सड़क पर उतर कर खूब हंगामा भी किया था। कहीं न कहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के चलते इस तरह के मामले अक्सर देखने को मिल रहे हैं।

एसपी जितेंद्र सिंह पंवार का कहना है कि

इस मामले में अनूपपुर एसपी जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि स्टूडेंट की तरफ से FIR हो गई है, वहीं सुरक्षाकंर्मी के तरफ से भी NCR (non cognizable report) हुआ है। इधर, मामले में विश्वविद्यालय के पीआरओ विजय दीक्षित ने कहा कि मामला कुलपति के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राहुल गांधी ने की निंदा

वायनाड से सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल में छात्रों के साथ हुई घटना की निंदा की है। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

शशि थरूर का ट्वीट

इस मामले में शशि थरूर ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि अपने स्वयं के विश्वविद्यालय परिसर के भीतर एक अनजाने और मामूली अपराध के लिए छात्रों के खिलाफ इस तरह की क्रूरता के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। मैं जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता पर खड़ा हूं। जिन्होंने प्रशासन की मिलीभगत से ऐसा राक्षसी व्यवहार किया है, उन लोगों से पूरी जवाबदेही की मांग करता हूं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus