निमेश तिवारी, बागबहरा.। बागबाहरा के मोंगरापाली में मंगलवार को कांग्रेसियों ने महासमुन्द सांसद चुन्नीलाल साहू के निवास का घेराव कर धरना प्रदर्श किया है. केन्द्र सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान नहीं लिये जाने के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता सांसद चुन्नीलाल साहू के गृह ग्राम पहुँचे और सांसद निवास के सामने बैठ कर नगाड़े बजाते हुए जमकर नारेबाजी की.

सुरक्षा के लिहाज से सांसद निवास के आसपास पुलिस बल भी बहड़ी संख्या में तैनात रहे. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों की बीच झूमाझटकी भी हुई. प्रदर्शन के दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू अपने निवास पर मौजूद नहीं थे. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेसियों ने नायब तहसीलदार आर.के. वर्मा और सांसद के निजी सहायक चिंताराम साहू को ज्ञापन देकर छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में पूर्व निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने की मांग रखी है.

प्रदर्शन के दौरान बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित बागबाहरा, शहर अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.